Tuesday, April 26, 2016

Stock Trading Tips - स्टॉक मार्केट में कमाई के साथ-साथ करें टैक्‍स सेविंग, ये हैं तरीके.

Today's Breaking Updates visit our sites 
 
 


आम तौर पर इन्वेस्टर्स कमाई के लिए स्टॉक मार्केट में इन्‍वेस्‍ट करते हैं। पर क्‍या आपको पता है कि स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न के साथ ही टैक्‍स सेविंग भी कर सकते हैं। आज हम आपको शेयर बाजार में किए हुए इन्‍वेस्‍टमेंट पर बेहतर रिटर्न के साथ टैक्‍स सेविंग के बारे में बता रहे हैं। .

शेयर बाजार में ELSS के जरिए टैक्‍स छूट 
टैक्‍स एक्‍सपर्ट बलवंत जैन ने मनीभास्‍कर को बताया कि इन्वेस्टर स्टॉक मार्केट में इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) के जरिए निवेश कर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्‍स छूट ले सकता है। ईएलएसएस में निवेश करने से निवेशक को दूसरे टैक्‍स सेविंग प्रोडक्‍ट के मुकाबले अधिक लाभ मिलते हैं, जैसे-जैसे कि इनकम टैक्‍स सेविंग वाले अन्य विकल्पों की तुलना में ईएलएसएस का लॉक-इन पीरियड (मात्र 3 साल) का होता है। इसके अलावा इससे मिलने वाला लाभांश भी टैक्‍स फ्री होता है। साथ ही लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं देना होता है। 

कैसे कर सकते हैं निवेश
 ईएलएसएस में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए निवेश किया जा सकता है। कोई भी इन्वेस्टर 1000 रुपए प्रति माह की एसआईपी से ईएलएसएस में निवेश कर सकता है। वहीं कोई एकमुश्‍त भी निवेश कर सकता है। हालांकि, इसके लिए कम से कम 5,000 रुपए निवेश करना होगा। 

कौन कर सकता है निवेश
 इनकम टैक्‍स के स्‍लैब 10%, 20% या 30% के में आने वाला कोई भी व्यक्ति ईएलएसएस में निवेश कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips