Today's Breaking Updates visit our sites
रिलायंस के बेहतर नतीजों से सोमवार को शेयर में 3-5% की तेजी संभव
रिलायंस इंडस्ट्रीज के उम्मीद से अच्छे आए नतीजों का सोमवार को मार्केट पर असर पड़ना तय है। जनवरी-मार्च क्वार्टर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का वार्षिक आधार पर कंसोलिडेटिड मुनाफा 6,381 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,398 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उम्मीद की जा रही है सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के जीआरएम 7 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं।
नतीजों का मार्केट पर पड़ेगा पॉजिटिव असर :-के आर चोकसी सिक्योरिटी के एमडी देवेन चोकसी ने कहा कि रिलायंस के नतीजों को मार्केट सोमवार को पॉजिटिव ही लेगा। Q4 में जारी बैलेंसशीट में कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत लग रहे हैं। खरीददारी के लिए रिलांयस का शेयर बेहतर है। इसमें निवेश किया जा सकता है। अगले एक साल में रिलांयस के शेयर में 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। निवेश के लिए रिलायंस के शेयर में खरीददारी की जा सकती है।
सोमवार को शेयर में 3-5 फीसदी की तेजी संभव :-जीईपीएल में एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट पुष्कर राज कानितकर ने कहा कि अगर कोई नेगेटिव खबर नहीं आती है तो बाजार पॉजिटिव ही रहेगा। रिलायंस का शेयर 1100 के भाव के ऊपर नहीं जाता तो यह एक रेंज में ही रहेगा। कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक है।सोमवार को शेयर 3-5 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार पर कंपनी के नतीजों का कोई ज्यादा खास असर नहीं पड़ेगा। क्रूड की कीमतें घटने से कंपनी के जीआरएम बढ़ना स्वाभाविक था। शेयर के लिए 1,100 का स्तर रेज़ीस्टेंस है। 1100 का स्तर तोड़ने के बाद शेयर का भाव 1200 तक जा सकता है।
Investment in stock and commodity market are subject to market risk. Please do not trade on those tips which are not provided through SMS or messenger.
No comments:
Post a Comment