Tuesday, April 12, 2016

Stock Trading Tips & Stock Market Updates By CapitalHeight





Stock Trading Tips : 5 दिन में 27% तक क्यों टूटे लिकर कंपनियों के स्टॉक्स, अब क्या करें इन्वेस्टर्स...


लिकर कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले एक हफ्ते के दौरान स्टॉक्स 2 से 27 फीसदी तक लुढ़क गए है। इस गिरावट की बड़ी वजह चार राज्यों के बाद, तमिलनाडु में लिकर प्रतिबंध होने की आशंका है। इससे इन कंपनियों की आय पर निगेटिव असर होगा और मुनाफे में गिरावट आएगी है। हालांकि एक्सपर्ट मानते है कि वॉल्यूम पर बड़ी गिरावट नहीं आएगी, लेकिन अन ब्राडेंड लिकर कंपनियों पर इस खबर का जरूर असर होगा।

लिकर कंपनियों के स्टॉक्स का प्रदर्शन
 
स्टॉक एक हफ्ता तीन महीने छह महीने एक साल GM ब्रेवरिज -27% -23% 60% 585% तिलकनगर इंडस्ट्रीज -10% -20% -38% -32% ग्लोबस स्प्रिट्स -11% -19% 4% 19% सोम डिस्ट्रलिरी -2% -9% -10% -11% यूनाइटेड ब्रेवरिज -6% -13% -16% -31% यूनाइटेड स्प्रिट्स -12% -20% -30% -45% नोट: ये सभी आंकड़े बीएसई की बेवसाइट से लिए गए है

क्यों हैं स्टॉक्स में गिरावट
 
बिहार के बाद तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने चुनावी समर में जनता से वादा किया है कि अगर फिर से सत्ता में आईं तो राज्य में शराब पर पूरी तरह से रोक लगा देंगी। जयललिता ने तमिलनाडु में चरणबद्ध तरीके से शराब बंदी लागू करने का आश्वासन दिया। साथ ही तमिलनाडु की दूसरा सबसे बड़े राजनीतिक दल डीएमके ने चुनावी घोषणापत्र में पार्टी के नेता एम करुणानिधि ने भी वादा किया है कि यदि वो सत्ता में आए तो तमिलनाडु में शराब बंदी कर देंगे। अभी तक कुल 4 राज्यों बिहार, गुजरात, नागलैंड और केरल में पूर्णत शराब बंद है। इसके अलावा लक्षद्वीप और मणिपुर में आंशिक शराब बंदी है।

                          

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips