ब्याज दरें घटने से इन स्टॉक्स में आएगा उछाल, इस स्ट्रैटेजी से बनेगा पैसा...
आरबीआई का फैसले अब चुका है। ब्याज दरों में 0.25 फीसदी
की कटौती हो गई है। मार्केट इस कटौती को पहले ही डिस्काउंट कर चुका है। हालांकि ऐसे में इन्वेस्टर्स बैंकिंग, ऑटो
और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं।...
सरकारी बैंकों में निवेश का मौका पीएसयू बैंकों पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा कहते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप पिक है। बैंक के मैनेजमेंट में अच्छे बदलाव हुए हैं, बैंक ने अपने सारे एनपीए का खुलासा भी कर दिया है, जिससे बैंक की बैलेंसशीट क्लियर हो चुकी है। इस सबको देखते बैंक ऑफ बड़ौदा में खरीद की सलाह होगी। अगर 5 अप्रैल को रेट कट आता है तो इस स्टॉक में और बढ़त देखने को मिलेगी।...
कहां अब निवेश का मौका......
मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक खरीदें
सरकारी बैंकों में निवेश का मौका पीएसयू बैंकों पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा कहते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप पिक है। बैंक के मैनेजमेंट में अच्छे बदलाव हुए हैं, बैंक ने अपने सारे एनपीए का खुलासा भी कर दिया है, जिससे बैंक की बैलेंसशीट क्लियर हो चुकी है। इस सबको देखते बैंक ऑफ बड़ौदा में खरीद की सलाह होगी। अगर 5 अप्रैल को रेट कट आता है तो इस स्टॉक में और बढ़त देखने को मिलेगी।...
कहां अब निवेश का मौका......
मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक खरीदें
एंजेल ब्रोकिंग के मयूरेश जोशी के मुताबिक मारुति सुजुकी में लॉन्ग टर्म निवेशक गिरावट पर खरीददारी कर सकते हैं। हालांकि शेयर अभी मौजूदा भाव से थोड़ा और करेक्ट हो सकता है और मार्जिन पर दबाब दिखा सकता है। लेकिन चौथे क्वार्टर के बाद शेयर में सुधार आने की संभावना है। जोशी के उन्हें प्राइवेट सेक्टर बैंकिंग में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक दोनों शेयर पसंद आ रहे हैं, इनमें गिरावट पर धीरे-धीरे खरीददारी करनी चाहिए। ...
टाटा
मोटर्स
डीवीआर
खरीदें
यह शेयर निफ्टी 50 में
शामिल हो रहा है और इसका प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है। मौजूदा साल में जेएलआर की ग्रोथ काफी अच्छी आएगी तो इस शेयर को इसका काफी फायदा मिलेगा। यह कंपनी काफी आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहा है तो इस शेयर में खरीदारी करें। 1 साल
में शेयर 50 फीसदी
की बढ़त आसानी से दिखा सकता है।...
More Market Updates
visit our site
Or call@ 0731-6615050; +91
9993066624, 8962429710
Investment in stock and commodity market are subject to market risk. Please do not trade on those tips which are not provided through SMS or messenger.
No comments:
Post a Comment