Today's Breaking Updates visit our sites
कहां होगी निफ्टी एक्सपायरी
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि एक्सपायरी के चलते बाजार में अगले 1-2 दिनों तक उठापठक हावी हो सकती है। अगर बाजार 7800-7700 के बीच में नजर आए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों में खरीददारी कर सकते हैं। बाजार की एक्सपायरी 7700-7800 के बीच होने की संभावना ज्यादा लगती है।
ये हैं मार्केट के अहम ट्रिगर्स
मार्केट की नजरें अब मंगलवार से शुरू हो रही अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी है। इसके अलावा मारुति, भारती इंफ्राटेल और बायोकॉन के रिजल्ट्स का असर भी मार्केट पर देखने को मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment