Tuesday, April 26, 2016

Stock Trading Tips - सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी 8000 के करीब

Today's Breaking Updates visit our sites 

मारुति सुजुकी के अनुमान से बेहतर रिजल्ट्स के बाद मार्केट में ऑटो स्टॉक्स के साथ-साथ आई चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 331 अंकों की तेजी के साथ 26 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 110 अंक बढ़कर 8 हजार के बेहद करीब आ गया है।

 कहां होगी निफ्टी एक्सपायरी 
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि एक्सपायरी के चलते बाजार में अगले 1-2 दिनों तक उठापठक हावी हो सकती है। अगर बाजार 7800-7700 के बीच में नजर आए तो चुनिंदा सेक्टर और शेयरों में खरीददारी कर सकते हैं। बाजार की एक्सपायरी 7700-7800 के बीच होने की संभावना ज्यादा लगती है। 

ये हैं मार्केट के अहम ट्रिगर्स 
मार्केट की नजरें अब मंगलवार से शुरू हो रही अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी है। इसके अलावा मारुति, भारती इंफ्राटेल और बायोकॉन के रिजल्ट्स का असर भी मार्केट पर देखने को मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips