Today's Special Updates visit our sites
2016 में किस कंपनी के शेयर दे सकते हैं बड़े लाभ?
वर्ष 2015 शेयर बाज़ार में निवेश की दृष्टि से लाभदायक वर्ष नहीं रहा है। वर्ष के प्रारम्भ में शेयर बाज़ार के जो भाव थे, वर्ष के अंत में इनमें आठ से दस प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गर्इ है। सभी सेक्टर के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए हैं, जिसमें बैंकिंग, आर्इटी व फार्मा भी सम्मिलित है
=======================================================
मरुति और हिन्दुस्तान लिवर के अलावा शेयर बाज़ार में वेटिंग रखने वाले चुनिंदा बड़े शेयर जैसे- आर्इटीसी, टीसीएस, सनफार्मा, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक और एक्सिस बैंक आदि सभी कम्पनियों ने इस वर्ष अंडरप्रफोर्म किया है। ऑयल एक्सपलोरेशन और मेटल सेक्टर के शेयरों का प्रदर्शन सब से खराब रहा। इस सेक्टर की प्रमुख कम्पिनयां है- ओएनजीसी, केरिन इंडिया, एनएमडीसी, हिंडाल्कों और वेदान्ता है, इन सभी में भारी गिराववट दर्ज की गर्इ। लगभग सभी सेक्टर में निवेश करने वाले भारतीय निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है। 2016 में वेल्यू पिक वाले शेयरों पर नज़र रखनी चाहिये, जिन्हें खरीदने पर फायदा हो सकता हैं। यहां उन अच्छे शेयरों की सूची दी जा रही है, जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं।
मरुति और हिन्दुस्तान लिवर के अलावा शेयर बाज़ार में वेटिंग रखने वाले चुनिंदा बड़े शेयर जैसे- आर्इटीसी, टीसीएस, सनफार्मा, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक और एक्सिस बैंक आदि सभी कम्पनियों ने इस वर्ष अंडरप्रफोर्म किया है। ऑयल एक्सपलोरेशन और मेटल सेक्टर के शेयरों का प्रदर्शन सब से खराब रहा। इस सेक्टर की प्रमुख कम्पिनयां है- ओएनजीसी, केरिन इंडिया, एनएमडीसी, हिंडाल्कों और वेदान्ता है, इन सभी में भारी गिराववट दर्ज की गर्इ। लगभग सभी सेक्टर में निवेश करने वाले भारतीय निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है। 2016 में वेल्यू पिक वाले शेयरों पर नज़र रखनी चाहिये, जिन्हें खरीदने पर फायदा हो सकता हैं। यहां उन अच्छे शेयरों की सूची दी जा रही है, जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं।
No comments:
Post a Comment