इन्फोसिस का Q4 प्रॉफिट 4% बढ़कर 3597 करोड़, जानिए रिजल्ट्स की 10 बड़ी बातें
Stock Trading Tips : देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जनवरी-मार्च क्वार्टर के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का प्रॉफिट 3465 करोड़ रुपए से बढ़कर 3597 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि ब्रोकरेज हाउस और मार्केट को कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 3500 करोड़ रुपए होने का अनुमान था। इस दौरान कंपनी का का रेवन्यू बढ़कर 16 हजार 550 करोड़ रुपए हो गया है। साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को खुश करने के लिए 14.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।...
मुनाफे में रही 4 फीसदी की ग्रोथ.
कंपनी का जनवरी-मार्च प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 3597 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2015 के क्वार्टर कंपनी का मुनाफा 3465 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 4 फीसदी बढ़कर 16 हजार 550 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2015 में कंपनी का रेवेन्यू 15 हजार 902 करोड़ रुपए रहा था।...
डॉलर रेवेन्यू में रही 1.6 फीसदी की बढ़त.
इन्फोसिस का डॉलर रेवेन्यू 1.6 फीसदी बढ़कर 244.6 करोड़ डॉलर हो गया है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2016 के तीसरे क्वार्टर में इंफोसिस का डॉलर रेवेन्यू 240.7 करोड़ डॉलर रहा थी।माही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में इन्फोसिस का एबिट 3959 करोड़ रुपए से बढ़कर 4220 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथे क्वार्टर में इन्फोसिस का एबिट मार्जिन 9 फीसदी से बढ़कर 25.5 फीसदी रहा है।.FY17 के लिए बढ़ाई डॉलर गाइडेंस..
इन्फोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ा दिया है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की डॉलर रेवेन्यू में 11.8 -13.8 फीसदी की ग्रोथ रहने की उम्मीद...
For More Updates visit our site
Or call@ 0731-6615050; +91 9993066624, 8962429710
No comments:
Post a Comment