Thursday, September 29, 2016

Stock Market Updates Today- ओपेक डील को बाजार का थम्स अप, डाओ की लगी सेंचुरी

ओपेक डील को अमेरिकी बाजार का भारी थम्स अप मिला है। कल के कारोबार में डाओ जोंस ने सेंचुरी लगाकर बंदी की। एनर्जी शेयर 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए। ओपेक देशों की बैठक में उत्पादन कटौती पर सहमति बन गई है। अब 30 नवंबर को होने वाली बैठक में कटौती की सीमा तय होगी। इस खबर के बाद कारोबार के दौरान क्रूड 6 फीसदी तक उछल गया।

Give a Missed Call at "989-33-582-33"

ओपेक डील से अमेरिकी बाजार चढ़ कर बंद हुए। डाओ जोंस में 110 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली। जबकि एनर्जी शेयर 8 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहे। उधर प्रेसिडेंशियल बहस में हिलेरी की बढ़त से भी बाजार को सहारा मिला है। अब अगली बहस 9 अक्टूबर को होगी।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 110.94 अंक यानी 0.61 फीसदी बढ़कर 18339.24 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 11.44 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 2171.37 पर और नैस्डेक 12.84 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 5318.55 पर बंद हुआ।

रुपया 2 पैसे बढ़कर 66.44 पर खुला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज हल्की मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 2 पैसे की बढ़त के साथ 66.44 पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2 पैसे की बढ़त के साथ 66.46 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे की बढ़त के साथ 66.48 पर बंद हुआ था।

1 comment:

  1. The Indian Share Market butchered on the day of F&O expiry, posting the largest 1-day slip in past 3 months Thursday as traders opted for profit booking due to overhead geopolitical tensions at India and Pakistan border. The Indian market posted upper ever turnover of Rs 11.5 lakh crore. However, benchmark indices were upper in morning trade tracking rally in worldwide peers that outperformed India after rush in oil rates. The 30-unit BSE Sensex crashed 573 points day to close below the psychological 28000 range. The index closed at 27827.53, fall 465.28 points or 1.64%. The 50-stock NSE Nifty closed beneath 8600 range for the 1th time since August 26, decreasing 153.90 points or 1.76% to 8591.25.Share Shoppe Offering Open Lowest Brokerage Share Trading Account with Good Trading Limits .

    ReplyDelete

Tricks and Tips