Monday, September 12, 2016

Commodity Updates - कमोडिटी बाजार: क्रूड फिसला, क्या करें

अमेरिका में नए रिग्स शुरू होने से क्रूड फिसल गया है। ब्रेंट क्रूड 47 डॉलर के करीब पहुंच गया है। पिछले 3 दिन में क्रूड का भाव 5 फीसदी तक गिरा है। उधर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की चिंता से सोने की चमक फीकी हुई है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1330 डॉलर के नीचे दिख रहा है। बकरीद की छुट्टी से पहले घरेलू बाजार में भी वॉल्यूम कम दिख रहा है।
       आज के मुनाफा वाले कॉल  जानने  के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
 
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites 


एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 3025 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 31130 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1.5 फीसदी टूटकर 45460 रुपये के आसपास दिख रही है।

इधर डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। कॉपर 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं सप्लाई बढ़ने के अनुमान से जिंक भी एक हफ्ते के निचले स्तर पर है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी टूटकर 310 रुपये के नीचे दिख रहा है। जबकि लेड 0.8 फीसदी गिरकर 125 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो गन्ने की सरकारी खरीद भाव में भारी बढ़ोतरी संभव है। अगले सीजन के लिए गन्ने का भाव (एफआरपी) 30 से 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ सकता है। इससे चीनी कंपनियों को बड़ा झटका लगेगा।

इस बीच त्योहारी सीजन में महंगाई ना बढ़े इसके लिए सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार खाने-पीने की कुछ चीजों की इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती करने पर विचार कर रही है। महंगाई रेकने की अपनी कोशिशों के तहत सरकार ने गेहूं पर ड्यूटी 25 फीसदी से घटकर 10 फीसदी करने, खाने के तेल पर ड्यूटी 12 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी करने और रिफाइंड तेल पर ड्यूटी 20 फीसदी से घटकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है जिसके बारे में कैबिनेट मंजूरी के बाद औपचारिक एलान होगा।

मसालों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। जीरा और धनिया में कमजोरी है वहीं हल्दी में निचले स्तरो से खरीदारी देखी जा रही है।

1 comment:

Tricks and Tips