अमेरिका में
इन्वेंटरी बढ़ने की वजह
से क्रूड में
गिरावट देखने को
मिली थी, लेकिन
निचले स्तरों से
अब खरीदारी नजर
आ रही है।
नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड
करीब 0.5 फीसदी बढ़कर
44.9 डॉलर
पर कारोबार कर
रहा है। ब्रेंट
क्रूड का भाव
47 डॉलर
के ऊपर है।
अमेरिकी जॉब
डाटा आने के
बाद सोने में
भी हल्की गिरावट
देखने को मिली
थी, लेकिन अब
थोड़ी बढ़त नजर
आ रही है।
कॉमैक्स पर सोना 0.2 फीसदी
बढ़कर 1314 डॉलर पर
कारोबार कर रहा है।
कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी
की मजबूती के
साथ 18.8 डॉलर पर
कारोबार कर रही है।
दरअसल अमेरिका में
कच्चे तेल का
भंडार अनुमान से
ज्यादा बढ़ गया
है। इस बीच
कल नॉन फार्म
पेरोल से पहले
आज ग्लोबल मार्केट में
सोने का दाम
2 महीने के निचले
स्तर पर आ
गया है। कॉमेक्स पर
ये 1310 डॉलर के
नीचे कारोबार कर
रहा है। एलएमई
पर बेस मेटल्स
में भी कमजोरी
कायम है। आज
डॉलर के मुकाबले रुपये
में कमजोरी आई
है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Good blog,TO GET FREE STOCK FUTURE TIPS VISIT BEST STOCK FUTURE TIPS
ReplyDelete