इस
बीच अमेरिका में
आज नॉन फार्म
पेरोल आंकड़ों से
पहले सोने की
चाल छोटे दायरे
में सिमट गई
है। एसपीडीआर गोल्ड
की होल्डिंग लगातार
तीसरे दिन गिरकर
938 टन
के नीचे आ
गई है। अमेरिका में
रोजगार के आंकड़े
अगर अच्छे आए
तो सोने में
गिरावट बढ़ सकती
है।
फिलहाल
एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी
की मामूली बढ़त
के साथ 30800 रुपये पर
कारोबार कर रहा है।
चांदी 0.5 फीसदी की
मजबूती के साथ
44550 रुपये
पर कारोबार कर
रही है। वहीं
एमसीएक्स पर कच्चा तेल
सपाट होकर 2910 रुपये
के आसपास कारोबार कर
रहा है। नैचुरल
गैस 0.2 फीसदी बढ़कर
187.7 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है।
बेस
मेटल्स में बढ़त
के साथ कारोबार देखने
को मिल रहा
है। एमसीएक्स पर
कॉपर करीब 0.5 फीसदी
की तेजी के
साथ 313.5 रुपये पर कारोबार कर
रहा है। निकेल
करीब 1 फीसदी की
मजबूती के साथ
670.4 रुपये
पर कारोबार कर
रहा है। एल्युमिनियम 0.2 फीसदी
बढ़कर 107.9 रुपये पर कारोबार कर
रहा है, जबकि
लेड 0.4 फीसदी बढ़ा
है और जिंक
0.2 फीसदी
चढ़ा है।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
No comments:
Post a Comment