शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया
जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर
होगी बाजार की नजर।
डेन नेटवर्क-डेन नेटवर्क की 20 सितंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में ग्लोबल निवेशक को प्रेफ्रेंशियल शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
रेडिंग्टन-एप्पल के मुताबिक जेट ब्लैक रंग वाले सभी शुरुआती आई फोन 7 प्लस बिक गए हैं। ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर देना जारी रख सकते हैं।
भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन-भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन का 108 करोड़ रुपये का सिक्योरेटाइजेशन ट्रांजैक्शन पूरा हो गया है।
आर-कॉम-मूडीज रिलायंस कम्युनिकेशंस की रेटिंग डाउनग्रेड कर सकता है।
नवभारत वेंचर्स-रिलायंस म्युचुअल फंड ने नवभारत वेंचर्स के 40 लाख शेयर 112 रुपये प्रतिशेयर के भाव पर खरीदे हैं।
रुपये में रिकवरी, 16 पैसे बढ़कर 66.86 पर खुला:
कल की गिरावट के बाद आज रुपये में रिकवरी देखने को मिल रही है। डॉलर के
मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया
आज 16 पैसे की शानदार मजबूती के साथ 66.86 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर
के मुकाबले रुपया कल 13 पैसे की कमजोरी के साथ 67.02 पर बंद हुआ था।
No comments:
Post a Comment