Wednesday, September 21, 2016

Stock Market Hot News-Top SharesFor Today-कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

घरेलू बाजार में एमसीएक्स कच्चा तेल 2.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3020 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 210 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं सोना 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 30895 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 46000 रुपये के आसपास दिख रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एल्यूमीनियम में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है और ये 105 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 320 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं लेड में 0.4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि निकेल 0,3 फीसदी की गिरावट के साथ 685 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं जिंक 0.3 फीसदी घटकर 155 रुपये के नीचे आ गया है।
For details visit us @ 
Give a Missed Call at "989-33-582-33"


एग्री कमोडिटीज में एमसीएक्स पर कॉटन का अक्टूबर वायदा 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20810 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि एनसीडीईएक्स पर शुगर का अक्टूबर वायदा 1.5 फीसदी टूटकर 3528 रुपये के आसपास दिख रहा है। 

आज ब्रोकरेज हाउसेस की रडार पर कौन से शेयर है आइए जानते हैं।

टाइटन पर नोमुरा
नोमुरा ने टाइटन पर रेटिंग रिड्यूस से बढ़ाकर न्यूट्रल की और लक्ष्य  307 से बढ़ाकर 395 रुपये का तय किया है।   

टाइटन पर डॉएश बैंक
डॉएश बैंक ने टाइटन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 425 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 
 
एशियन पेंट्स पर बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने एशियन पेंट्स पर निवेश की सलाह बरकरार, लक्ष्य 1320 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।  

टाटा मोटर्स पर यूबीएस
यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 660 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।    

आरकॉम पर सीएलएसए
सीएलएसए ने आरकॉम पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 43 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। 

आइडिया सेल्युलर पर सीएलएसए
सीएलएसए ने आइडिया सेल्युलर पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 82 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है। 

कॉमेक्स पर सोना करीब 1315 डॉलर के पास है। जबकि चांदी में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग में भी गिरावट आई है और ये करीब 0.5 फीसदी गिरकर 938 टन के स्तर पर आ गई है। वहीं कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 75 लाख बैरल गिर गया है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips