Saturday, June 25, 2016

Stock Trading Tips - US मार्केट में 10 महीने की सबसे तेज गिरावट, नैस्डेक 4% गिरा 25 June




 Stock Trading Tips :-
शुक्रवार को अमेरिकी स्टॉक मार्केट ने पिछले 10 महीने की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट दर्ज की है। ब्रिटेन द्वारा यूरोपियन यूनियन से अलग होने के फैसले का असर मार्केट पर पड़ा है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है। 
 
शुक्रवार के कारोबार में डाओजोंस 3.39 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 में 3.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। नैस्डेक 4.12 फीसदी गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार की गिरावट के साथ एसएंडपी 500 ने साल में अब तक की पूरी बढ़त गंवा दी है। इंडेक्स में गिरावट अगस्त 2015 के बाद की सबसे तेज गिरावट है। 

शुक्रवार के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट फाइनेंशियल स्टॉक्स पर देखने को मिली है। सेक्टर इंडेक्स में 5.4 फीसदी की गिरावट रही है। ये गिरावट नवंबर 2011 के बाद की सबसे तेज गिरावट है। पूरे हफ्ते में अमेरिकी मार्केट 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

 बीते हफ्ते एसएंडपी 500 और डाओ जोंस 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, पूरे हफ्ते में नैस्डेक को 1.9 फीसदी की नुकसान हुआ है।

Today's Breaking Updates visit our sites 
                                                               OR

2 comments:

  1. The given information with trading tips is very necessary for the new traders and for more updates contact Epic Research.

    ReplyDelete
  2. Epic Research pvt ltd provides the various Stock & commodity market recommmendations & trading tips with high accuracy & proper market analysis.

    ReplyDelete

Tricks and Tips