Thursday, June 2, 2016

Stock trading Tips - सेंसेक्स 21 अंक गिरकर 26688 पर और निफ्टी 4 अंक गिरकर 8175 पर खुला.


Today's Breaking Updates visit our sites 
 


नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंक गिरकर 26688 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 8175 पर खुला है।

क्या है मार्केट के लिए संकेत : अमेरिकी और एशियाई मार्केट से निगेटिव संकेत ईसीबी (यूरोपीय सेंट्रल बैंक) और ओपेक (क्रूड उत्पादक देशों का संगठन) की बैठक से पहले मार्केट पर दबाव क्या हो इंट्राडे की रणनीति ग्लोबल कैपिटल के एनालिस्ट नीरव बखारिया ने अपोलो हॉस्पिटल, एसीसी, आईटीसी में खरीददारी की सलाह है। जबकि सिप्ला और एलएंडटी पर बिकवाली की सलाह है।

एक्सपर्ट की राय :  बाजार के लिए इंफ्लेशन अहम होगा, क्योंकि इंफ्लेशन से ब्याज दरें तय होती है। और अगर कोई भी ऐसी चीज जिससे इंफ्लेशन बढ़ने का खतरा पैदा होता है तो बाजार को पसंद नहीं आएगी। लिहाजा बाजार में अभी स्टॉक स्पेसिफिक स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए। बाजार का पूरा मूड तेजी का है और इस तेजी के मूड में मंदी के सौदे ना ढ़ूंढे तो बेहतर होगा और उसके लिए निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक रहना होगा। बाजार और ऊपर जाने से पहले 8000-8200 के बीच कंसोलिडेट कर सकता है। 

एशियाई बाजारों में गिरावट 

नई दिल्ली। गुरुवार के सत्र में ओपेक और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसका असर एशियाई मार्केट की चाल पर भी है। येन में मजबूती के कारण जापान के बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निक्केई करीब 2.5 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी में भी कमजोरी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स और हैंगसेंग हरे निशान में दिख रहे हैं। एशियाई मार्केट का हाल -जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 400 अंक गिरकर 16560 पर आ गया है। 

-वहीं, सिंगापुर का बेंचमार्क इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 2799 पर है।
 -जबकि हांग कांग का बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 20719 पर दिख रहा है।
 -वहीं ताइवान का बाजार 0.13 फीसदी गिरकर 8585 पर कारोबार कर रहा है।
 -जबकि दक्षिण कोरिया का इंडेक्स कोस्पी 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 1984 पर दिख रहा है।
 - चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2922 पर कारोबार कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips