Wednesday, June 8, 2016

Stock Trading Tips - माइक्रोफाइनेंस स्टॉक्स बन सकते हैं मल्टीबैगर्स, लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न की उम्मीद.



Today's Breaking Updates visit our sites 
  OR


नई दिल्ली। एक साल में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, मन्नापुरम फाइनेंस, इक्विटास और उज्जीवन फाइनेंशियल के स्टॉक 85 फीसदी तक उछल गए हैं। माना जा रहा है कि लोन ग्रोथ में तेजी और मानसून में अच्छी बारिश होने की उम्मीद से स्टॉक्स में और तेजी की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है ये स्टॉक्स मल्टीबैगर्स बन सकते हैं। 

एक साल में 80 फीसदी तक उछले स्टॉक्स

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के स्टॉक्स एक साल में 55 फीसदी, मन्नापुरम फाइनेंस 85 फीसदी तक उछल गए हैं। जबकि हाल की लिस्टिंग वाले स्टॉक्स इक्विटास और उज्जीवन फाइनेंशियल में लिस्टिंग से अब तक 65 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 

बन सकते हैं मल्टीबैगर्स

हीलियस कैपिटल के सीईओ समीर अरोड़ा ने हाल में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों में इन्वेस्टमेंट का सबसे अच्छा समय है। पिछले एक साल में जिस तरह से स्टॉक्स में तेजी आई है और फंडामेंटल में तेज सुधार हुआ है। उसका फायदा इनको मिलेगा और आगे चलकर ये मल्टीबैगर्स भी साबित हो सकते हैं। 

कंपनियों के मुनाफे में आई बड़ी ग्रोथ

एसकेएस माइक्रो का जनवरी-मार्च मुनाफा दोगुना होकर 84 करोड़ रुपए हो गया है। आय 68 फीसदी बढ़कर 330 करोड़ रुपए रही है। लोन पोर्टफोलियो 24 फीसदी बढ़कर 7,677 करोड़ रुपए रहा है। मन्नापुरम फाइनेंस का मार्च तिमाही में मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 354 करोड़ रुपए रहा है। वहीं कंपनी की आय 19 फीसदी बढ़कर 2,360 करोड़ रुपए रही है। उज्जीवन फाइनेंशियल का वित्त वर्ष 2016 में मुनाफा 2.3 गुना बढ़कर 177 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की ब्याज आय 81.5 फीसदी बढ़कर 5,099 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इक्विटास होल्डिंग्स का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 46.8 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का मुनाफा 36.5 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की आय 51.5 फीसदी बढ़कर 319.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। कंपनी का ग्रॉस एनपीए 1.33 फीसदी से मामूली बढ़कर 1.34 फीसदी रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही में इक्विटास होल्डिंग्स का नेट एनपीए 0.97 फीसदी से घटकर 0.94 फीसदी रहा है।

No comments:

Post a Comment

Tricks and Tips