Friday, June 24, 2016

Stock Trading Tips - Brexit: क्रूड समेत ग्‍लोबल मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक नीचे 24 June

Today's Breaking Updates visit our sites 
              OR Missed Call  +91 83063-08308

Stock Trading Tips :-

नई दिल्ली. ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन से बाहर होने के फैसले के बाद ग्लोबल और घरेलू मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 941 प्वाइंट्स गिरकर 26064 और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 300 प्वाइंट्स गिरकर 7977 पर आ गया है। वहीं, ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में भी भारी गिरावट देखी जा रही है। पाउंड में पिछले 31 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

 क्यों है ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट..

. -ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के नतीजे आ गए है। अब ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन (EU) का हिस्सा नहीं रहा है।
 -इसका ग्लोबल मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। एशियाई मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
 -जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 1350 प्वाइंट्स और हांग कांग का बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग 1000 प्वाइंट्स टूट गया है।
 -इसके अलावा क्रूड में भी 6 फीसदी से ज्यादा की बड़ी गिरावट है। जबकि सोने में 6 फीसदी का बड़ा उछाल है।

ये भी पढ़े: रुपए में क्यों आई 66 पैसे की बड़ी गिरावट 

एशियाई बाजारों का हाल -जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 8 फीसदी गिरकर 14893पर आ गया है। -हांग कांग का बेंचमार्क इंडेक्स 5 फीसदी लुढ़ककर 19,851 पर है। -चीन का बेंचमार्क इंडेक्स 1.50 फीसदी गिरकर 2857 पर आ गया है।

 पाउंड 9 फीसदी गिरा

 -अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूके की करंसी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। -फिलहाल पाउंड 9 फीसदी गिरकर 1985 साल के निचले स्तर पर आ गया है। -वहीं, ब्रिटेन में 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 0.19 फीसदी गिरकर 1.55 फीसदी पर आ गई है। जो कि 2012 के बाद का निचला स्तर है।

 अमेरिकी मार्केट में रही तेजी

 -गुरुवार के सत्र में अमेरिकी मार्केट बढ़कर बंद होने में सफल रहे हैं। -हालांकि फिलहाल यूरोपीय और अमेरिकी बाजार के फ्यूचर्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।

डाओ जोंस में 230 अंक उछला 

-गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 230.24 अंक यानी 1.29 फीसदी बढ़कर 18011 पर क्लोज हुआ है। -एसएंडपी-500 इंडेक्स 27.87 अंक यानी 1.34 फीसदी मजबूती के साथ 2113.32 पर बंद हुआ है। -नैस्डेक 76.72 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 4910.04 पर बंद हुआ।

1 comment:

  1. If you are unsure about your equity analysis for trading then you must take free tips from Epic Research.

    ReplyDelete

Tricks and Tips