
पिछले हफ्ते ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन कटौती पर सहमति :-
पिछले हफ्ते ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन कटौती पर सहमति बनने के बाद क्रूड की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका में क्रूड इन्वेंट्री घटने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है। अगले महीने ओपेक देशों की बैठक में क्रूड प्रोडक्शन कटौती की रूपरेखा पेश की जाएगी। इसके बाद क्रूड कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। इसका बड़ा असर ग्लोबल इकोनॉमी के साथ भारत पर भी पड़ेगा।
आज के मुनाफा वाले कॉल जानने के लिए अभी क्लिक करे और फ्री ट्रायल पाए।
Today's Breaking Updates & Trials visit our sites
OR

ओपेक बैठक के बाद 12% महंगा हुआ क्रूड :-
ओपेक देशों की बैठक के बाद से अब तक क्रूड के भाव में 12% की तेजी दर्ज की जा चुकी है। 27 सितंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 45.97 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के भाव ने 51.86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छुआ। अमेरिका में इन्वेंट्री डेटा घटने से क्रूड कीमतों में तेजी देखने को मिली।
क्यों आ रही है क्रूड में तेजी :-
ओपेक देशों में क्रूड प्रोडक्शन कटौती पर सहमति बनने के बाद से क्रूड में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है। हाल में अमेरिका में क्रूड भंडार घटने की खबरें आई हैं, जिसके बाद क्रूड में और गिरावट देखने को मिल रही है। यूएस एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक क्रूड स्टॉक का स्टॉक पिछले हफ्ते 30 लाख बैरल घटा है, जबकि एनालिस्ट का अनुमान 2.6 लाख बैरल घटने का था। अमेरिका में भंडार घटने की खबरें आने के बाद ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था।
क्या हुआ अल्जीरिया बैठक में :-
अल्जीरिया में हुए समझौते के मुताबिक, ओपेक देश क्रूड प्रोडक्शन 3.34 करोड़ बैरल प्रतिदिन से घटाकर 3.25-3.3 करोड़ बैरल पर लाएंगे। ओपेक देशों में सबसे ज्यादा क्रूड प्रोडक्शन करने वाला देश सऊदी अरब 35 लाख बैरल प्रतिदिन क्रूड प्रोडक्शन घटाएगा। वहीं दूसरे ओपेक देशों का प्रोडक्शन घटाने का अंतिम प्रस्ताव भी लाया जाएगा। 30 नवंबर को वियना में होने वाली ओपेक देशों की बैठक में इस पर ठोस फैसला लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment