
बैंकिग और आईटी शेयरों में कमजोरी के बावजूद शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 90 अंकों की जबकि निफ्टी में 20 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में आज बैंकिग और आईटी शेयर दबाव से गुजर रहे हैं। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 02 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा है।
For More Details visit us @
Give a Missed Call at "989-33-582-33"
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरो में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई की मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों पर आज खासा दबाव है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 19490 के स्तर के आसपास दिख रहा है। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देख रही है। निफ्टी के फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.51 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.47 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी का कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 28300 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22 अंक यानि 0.25 की बढ़त के साथ 8760 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment