Today's Latest Updates Visit Our Site Now
Give a Missed Call at "989-33-582-33"

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।
आरती ड्रग्स :-
बायबैक पर 17 अक्टूबर को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी।
सुनील हाईटेक :-
एक शेयर पर एक बोनस शेयर को बोर्ड की मंजूरी मिली। प्रोमोटर, नॉन-प्रोमोटर को 1करोड़ रुपये कन्वर्टेबल वारंट जारी होंगे।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज :-
कंपनी को एफआईआई लिमिट 24 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली। 10 वाला शेयर 2 रुपये के पांच हिस्सों में स्प्लिट होगा।
आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग :-
पाइपलाइन बिछाने के लिए कंपनी को गेल से 162.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
केईसी इंटरनेशनल :-
कंपनी को 1192 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
No comments:
Post a Comment